बीकानेर hellobikaner.com सिकंदराबाद के लिंगापल्ली से बीकानेर के लिए रवाना हुई श्रमिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर शनिवार को लगभग शाम 6.30 पहुंची। गाड़ी संख्या 07036 लिंगापल्ली-बीकानेर श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ी 15 मई की मध्यरात्रि को रवाना हुई थी।
जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि इस ट्रेन में 14 जिलों के कुल 217 यात्री लालगढ रेलवे स्टेशन पर उतरे। इन यात्रियों को रोड़वेज की 8 बसों के माध्यम से विभिन्न जिलों में भेजा गया है। यात्रियों को मौके पर ही भोजन, पेयजल व छाछ उपलब्ध करवाई गईं।
बीकानेर : सिकन्दराबाद से आज शाम लालगढ़ पहुंची स्पेशल श्रमिक रेल गाड़ी
बीकानेर : सिकन्दराबाद से आज शाम लालगढ़ पहुंची स्पेशल श्रमिक रेल गाड़ी
HELLO BIKANER ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಶನಿವಾರ, ಮೇ 16, 2020
इस अवसर पर शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी, उपखण्ड अधिकारी रिया केजरीवाल, नगर निगम के आयुक्त कुशाल यादव, प्रशिक्षु आईएएस अभिषेक सुराणा, प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया, रजिस्ट्रार पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय अजीत सिंह, उपायुक्त निगम अर्चना व्यास, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक पवन कुमार, आर.सी.एच.ओ. डाॅ.रमेश चंद्र गुप्ता, सहायक निदेशक लोक सेवाएं सबीना बिश्नोई, जिला परिवहन अधिकारी जे.के.माथुर, तहसीलदार पिताम्बर राठी, नायब तहसीलदार कैलाश दान आदि ने ट्रेन से पहुंचे यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाई।
बीकानेर : सिकन्दराबाद से आज शाम लालगढ़ पहुंची स्पेशल श्रमिक रेल गाड़ी
बीकानेर : सिकन्दराबाद से आज शाम लालगढ़ पहुंची स्पेशल श्रमिक रेल गाड़ी
HELLO BIKANER ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಶನಿವಾರ, ಮೇ 16, 2020