रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर

Share

बीकानेर hellobikaner.in रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के छह सदस्यों द्वारा अपनी बचत राशि को “द रोटरी फाउंडेशन” में सामाजिक सरोकार के स्थाई प्रकल्प हेतु दान कर एक नई पहल की गई है। रोटरी प्रांत 3053 के निर्वाचित प्रांतपाल रोटे. राजेश चुरा, बीकानेर ज़िला उद्योग संघ के अध्यक्ष रोटे. द्वारका प्रसाद पचीसियाँ रोटे. शशीमोहन मुँधड़ा एवं रोटे. मनीष तापडिया को सुपुर्द कर पाल हैरिस फेलो PHF की सदस्यता ग्रहण की गई।

 

रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर के अध्यक्ष गौरव मुँधड़ा एवं सचिव प्रशांत कल्ला ने बताया कि “द रोटरी फ़ाउंडेशन” में प्रति सदस्य 1000 डॉलर के योगदान पर पाल हैरिस फेलो मेंबरशिप PHF सदस्य तथा पुन हजार डॉलर देने पर मल्टीपल पाल हैरिस फेलोशिप Mphf की सदस्यता ग्रहण की जाती है।

 

क्लब अध्यक्ष गौरव मुंधड़ा को मल्टिपल पॉल हैरिस फ़ेलो मेम्बर MPHF सदस्य बनने एवं कमल राठी, रोहित पच्चीसिया, गौरव चौधरी, योगी बागड़ी एवं गौरव अग्रवाल को पॉल हैरिस फ़ेलो PHF सदस्य बनने पर रोटरी प्रांत 3053 के निर्वाचित प्रांत पाल राजेश जी चुरा ने शुभकामनाएं प्रदान की।

 

क्लब सदस्य गौरव चौधरी एवं रोहित पचीसिया ने बताया कि 1917 में स्थापित दुनिया का प्रथम नॉन गवर्नमेंट ऑर्गनाइजेशन समाज सेवा के क्षेत्र में अनेक स्थाई प्रकल्प के माध्यम से अब तक 4 बिलियन डॉलर से अधिक खर्च कर अपना योगदान प्रदान कर चुका हैं।

Bikaner News : कोरोना : जून की शुरुवात हुई 50 प्लस से, मई के अंतिम दिनों में आई थी गिरावट, देखें सूची

दा रोटरी फाउंडेशन के ग्लोबल ग्रांट के माध्यम से बीकानेर जिले में 42 सरकारी स्कूलों फर्नीचर सहित जीर्णोद्धार के साथ-साथ अनेक प्रकार के सामाजिक सरोकार के प्रकल्प संपन्न किए जा चुके हैं। अपनी बचत राशि मै से प्रति सदस्य 1000 डॉलर के हिसाब से दान करने वाले युवा साथियों के मन में चेक सुपुर्द करने के पश्चात असीम संतुष्टि के भाव प्रकट हो रहे थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page