हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, अनूपगढ़। अनूपगढ़ जिले के रावला थाना क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर परियोजना की अनूपगढ़ शाखा से निकलने वाली केएलडी नहर में गुरुवार को सुबह अधेड़ उम्र की एक महिला का शव बरामद हुआ।
पुलिस के अनुसार महिला की पहचान नई मंडी घड़साना थाना क्षेत्र में चक 6-डीडी निवासी सुमित्रा (51) पत्नी मोहनलाल के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा सूचना दिये जाने पर उसके परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान सुमित्रा के रूप में की। सुमित्रा के परिजनों ने बताया कि वह बुधवार शाम को खेत की तरफ गयी थी। वहां से आते हुये वह रास्ते में केएलडी नहर पर मटके में पानी भरने लगी। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह नहर में गिर गई।
स्पा सेंटर पर पुलिस की कार्रवाई, 13 जनों को पकड़ा, देखें वीडियो