Share

दुनिया में कई अद्भुत बच्चों का जन्म हुआ है भारत में भी कुछ इस तरह के बच्चों के पैदा होने के मामले में आए दिन सामने आते रहते हैं।कुछ ऐसा ही राजस्थान के टोंक जिले में हुआ है। यहां पर चार हाथ वाला बच्चा जन्मा है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। इस विचित्र बच्चे को देखने के लिए अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ रही है, वहीं सोशल मीडिया पर भी बच्चे की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं।

हम आपको बता दें कि राजस्थान के टोंक जिले के गांव दड़ावता निवासी राजूदेवी गुर्जर को शुक्रवार रात को प्रसव पीड़ा होने पर मालपुरा  CHC पर लाया गया। यहां उसने सामान्य प्रसव के जरिए एक बेटा व एक बेटी को जन्म दिया। खास बात यह कि बालिका के धड़ से एक अर्द्धविकसित बालिका भ्रूण भी जुड़ा हुआ है, जिसके दो हाथ, दो पांव व अन्य अंग विकसित हैं।

सीएचसी के चिकित्सकों का कहना है कि राजूदेवी के पेट में तीन भ्रूण पल रहे थे। उनमें से दो परिवक्व और तीसरा अर्द्ध विकसित रह गया था। ऐसे में वह बालिका के शरीर के साथ कुछ इस तरह से जुड़ गया जैसे उस बालिका के चार हाथ हो। संभवतया यह मालपुरा का ऐसा पहला मामला है। अतिरिक्त अंगों वाली नवजात बालिका को जयपुर रैफर कर दिया गया है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page