हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, जगदीश सोनी कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को पेपर लीक होने के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ज्ञापन सौंपा। आप पार्टी के जिला प्रभारी एसएम शंकर नारायण शर्मा ने बताया कि राजस्थान सरकार में बिते 4 वर्षों में सरकारी भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं के पेपर लीक होने से बेरोजगार युवाओं पर दोहरी मार पड़ी है।
दरअसल एक बेरोजगार युवा सरकारी भर्ती के इन्तजार के बाद हजारों रूपये खर्च करके तैयारियाँ करता है और परीक्षा वाले दिन पेपर लीक की खबर से भयानक रूप से आहत हो जाता है जिससे कहीं न कहीं आत्मा हत्या या अन्य कोई गलत मार्ग का चयन कर लेता है। इसलिए आम आदमी पार्टी राजस्थान आपसे अपेक्षा रखती है कि आप पेपर लीक प्रकरण में गहनता के साथ सीबीआई जाँच करवाने की घोषणा कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलवा कर बेरोजगार युवाओं को न्याय दिलवाने का काम करें।
प्रकरण में तत्काल कदम उठाकर जाँच के आदेश देंवे। इस अवसर पर पार्टी के चूरू प्रभारी एसएम मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर , आदिल खान भोजराज, सतिश प्रतिमा डॉ. संजुबाला शर्मा, मोगा, अमन ईशराण, गोपी किशन, डॉधान, संतोष चौलन, पवन कुमार गौरसरिया, हरि पारिख तेजपाल, हनुमान प्रसाद, विनोद शर्मा, सत्यनारायण,युनस, बाबु, सरदार खान इमरान इकबाल, रमजान, नबी, शंकर सैनी मुकेश रामसिंह, हो शायर सिंह सहित अनेक कार्यकता मौजूद रहे।