Share

बीकानेर। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत बीकानेर महानगर ने जिला प्रशासन को अक्षय तृतीया के अवसर पर शहर में होने वाली पतंगबाजी के लिए उपयोग में लिए जाने वाले अवैध चाइनीज मांझे पर रोक लगाने के लिए समयपूर्व आवश्यक कदम उठाने की मांग की।

इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री श्री मुकेश आचार्य ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री शैलेंद्र देवड़ा को ज्ञापन सौंपते हुए धारा 144 लागू कर जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए शहर में चाइनीज मांझे के उपयोग से होने वाली दुर्घटनाओं से निजात दिलाने के लिए सख्त एवं आवश्यक कदम उठाने की मांग की।

इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल को अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने अवगत करवाया कि जिला प्रशासन सतर्क है और ग्राहक पंचायत के इस जागरण अभियान में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

प्रतिनिधिमंडल में महानगर अध्यक्ष श्री शिवकुमार व्यास एडवोकेट श्री अनिल ओझा श्री संपत लाल सोनी आदि उपस्थित थे ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page