आवास एवं अन्य ठिकानों पर तालाशी जारी
जयपूर, hellobiknaer.in ए.सी.बी मुख्यालय के निर्देश पर नागौर इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुए प्रकाशचन्द हाल अभियांत्रिकी पर्यवेक्षक, कार्यालय सहायक अभियन्ता एवीवीएनएल ( शहर ) नागौर को परिवादी से 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महोनिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी की नागौर इकाई को परिवादी द्वारा श्किायत दी गई कि बिजली कनेशन का नाम परिवर्तन करने एवं विधुत क्षमता बढ़वाने की एवज में प्रकाशचन्द हाल अभियांत्रिकी पर्यवेक्षक, कार्यालय सहायक अभियन्ता एवीवीएनएल (शहर) नागौर द्वारा 25 हजारों रूपये (जिसमें राजकिय राशि 16 – 17 हजार तथा शेष राशि रिश्वत के रूप में ) रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा हैं।
जिस पर एसीबी, अजमेर के उप महानिरीक्षक पुलिस समीर कुमार सिंह के सुपरवीजन में एसीबी नागौर इकाई के पुलिस निरिक्षक सुशीला विश्नोई के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरिक्षक मोहन सिंह एवं उनकी टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए प्रकाशनचन्द पुत्र बिरदीचन्द रेगर निवासी प्लॉट नं. 160 शास्त्री नगर ट्रक यूनियन के पीछे नागौर, हाल अभियांत्रिकी पर्यवेक्षक, कार्यालय सहायक अभियन्ता एवीवीएनएल ( शहर ) नागौर को परिवादी से 25 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया हैं।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपी से पुछताछ जारी हैं। एसीबी द्वारा मामले भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।