hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने डूंगरपुर जिला परिषद कार्यालय में अधिशाषी अभियंता अजय भार्गव को एक मामले में 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए बुधवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

 

 


ब्यूरो के महानिदेशक (अतिरिक्त चार्ज) हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी की उदयपुर एसयू इकाई को शिकायत की कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का आवेदन करने पर भार्गव कार्यों की स्वीकृति के लिए स्वीकृत कार्यों में सामग्री के कीमत का दो प्रतिशत के अनुसार परिवादी से 80 हजार रुपए रिश्वत के रुप में मांग रहे है।

 

 


प्रियदर्शी ने बताया कि आरोपी परिवादी से 20 हजार रुपए पहले ही प्राप्त कर चुका था। ब्यूरो टीम ने सत्यापन के बाद भार्गव को परिवादी से 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया । एसीबी के उपमहानिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page