Share

आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी

जयपुर, hellobikaner.in ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर नगर तृतीय इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये लूणकरण कुम्हार अधिशासी अभियंता कम रेजीडेन्ट मैनेजर, राजस्थान अर्बन ड्रीकिंग वाटर सीवरेज एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन ( रूडसीको), जयपुर पुत्र सूरजमल कुम्हार निवासी 195 / 106 सैक्टर-19 प्रतापनगर, जयपुर को परिवादी से 5 लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी. बी. की जयपुर नगर तृतीय इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी फर्म के द्वारा करवाये गये निर्माण कार्यों के बकाया करीब 1 करोड़ के बिलों के भुगतान की एवज में लूणकरण कुम्हार अधिशासी अभियंता कम रेजीडेन्ट मैनेजर, राजस्थान अर्बन ड्रीकिंग वाटर सीवरेज एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन (रूडसीको) द्वारा कमीशन के रूप में 5 लाख रूपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर एसीबी जयपुर नगर तृतीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुलदीप के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उप अधीक्षक पुलिस सुरेश स्वामी एवं उनकी टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये लूणकरण कुम्हार पुत्र श्री सूरजमल कुम्हार निवासी 195 / 106, सैक्टर-19, प्रतापनगर, जयपुर हाल अधिशासी अभियंता कम रेजीडेन्ट मैनेजर, राजस्थान अर्बन ड्रीकिंग वाटर सीवरेज एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन (रूडसीको), जयपुर को 5 लाख रूपये (1 लाख 50 हजार भारतीय मुद्रा एवं 3 लाख 50 हजार रुपये की डमी करेंसी) की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है ।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम. एन. के निर्देशन में आरोपी से जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण पूछताछ दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page