आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी
जयपुर hellobikaner.in ए.सी. बी. मुख्यालय के निर्देश पर नागौर इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये हरनारायण गौड़ कनिष्ठ सहायक, नगर परिषद, नागौर का दलाल गुलामुद्दीन (प्राइवेट व्यक्ति) सहित परिवादी से 35 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी. बी. की नागौर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि आवासीय मकान का पट्टा बनाने की एवज में हरनारायण गौड़ कनिष्ठ सहायक, नगर परिषद, नागौर द्वारा उसके दलाल गुलामुद्दीन (प्राइवेट व्यक्ति) के माध्यम से 35 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी अजमेर के उपमहानिरीक्षक पुलिस समीर कुमार सिंह के सुपरवीजन में एसीबी नागौर इकाई के पुलिस निरीक्षक मोहन सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये दलाल गुलामुद्दीन पुत्र श्री हाफीज लाल मोहम्मद निवासी पीएचईडी बस्ती, अजमेरी गेट के पास, नागौर ( प्राइवेट व्यक्ति) को परिवादी से 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी हरनारायण गौड़ कनिष्ठ सहायक, नगर परिषद, नागौर एसीबी कार्यवाही की भनक लगने पर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एम. एन. के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।