हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, जयपुर, hellobikaner.com राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने नागौर जिले के नांवा तहसील के उपस्वास्थ्य केन्द्र लिचाना एवं गोगोर एएनएम को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए आज गिरफ्तार किया।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक (अतिरिक्त चार्ज) ने बताया कि परिवादी ने एसीबी की नागौर इकाई को शिकायत कर बताया कि उसके भाई की पत्नी के पुत्री जन्म होने पर राजश्री योजना का लाभ लेने से संबंधित कागजात बनाने की एवज में राजकीय उपस्वास्थ्य केन्द्र लिचाना की एएनएम द्वारा उपस्वास्थ्य केन्द्र गोगोर की एएनएम के लिए तीन हजार की रिश्वत मांगी जा रही है।
इसके बाद एसीबी की नागौर इकाई की टीम ने ट्रेप कार्यवाही करते हुए दोनों एएनएम को परिवादी से तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम एन के निर्देशन में दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।