वैध आय से आनुपातिक रूप से कहीं अधिक परिसम्पत्तियों का खुलासा आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, जयपुर। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की इन्टेलिजेंस इकाई द्वारा विकसित सूत्र सूचना पर आज ए.सी.बी. की जोधपुर ग्रामीण इकाई एवं विभिन्न टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुये मोहनराम पूनिया, जिला आबकारी अधिकारी, बीकानेर के विभिन्न ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय द्वारा मोहनराम पूनिया, जिला आबकारी अधिकारी, बीकानेर के विरूद्ध शिकायत का सत्यापन किया जाकर आय से अधिक परिसम्पत्तियां अर्जित करने का मामला बनना पाये जाने पर प्रकरण दर्ज कर जोधपुर ग्रामीण इकाई के अनुसंधान अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में इन्टेलिजेंस यूनिट के सहयोग से ए.सी.बी. की विभिन्न टीमों द्वारा आज अलसुबह उनके जोधपुर एवं बीकानेर स्थित विभिन्न ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई की गई है।
ब्यूरो की प्रथम सूचना रिपोर्ट के प्राथमिक आकलन एवं अब तक मिले दस्तावेजों के अनुसार आरोपी अधिकारी द्वारा अपनी पत्नी एवं रिश्तेदारों के नाम से अनेक परिसम्पत्तियां अर्जित करने की सूचना है, जो उनकी वैध आय से आनुपातिक रूप से कहीं अधिक है। आरोपी जिला आबकारी अधिकारी द्वारा अपनी अवैध आय को जोधपुर, बीकानेर एवं आसपास में आवासीय / व्यावसायिक / भूखण्डों फ्लैटों आदि में निवेश करना ज्ञात हुआ है। आरोपी एवं उसके परिजनों के नाम से विभिन्न स्थानों पर स्थित करीब 10 आवासीय एवं कृषि भूखण्डों के दस्तावेज हैं। जिनकी बाजार कीमत करोड़ों रुपयों की मानी जा रही है।
एसीबी जोधपुर के उप महानिरीक्षक हरेन्द्र महावर के निर्देशन में ए.सी.बी. की विभिन्न टीमों द्वारा आरोपी के ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है, जिसमें और अधिक परिसम्पत्तियों का पता चलने की संभावाना है। आरोपी के विरूद्ध आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने का प्रकरण पीसी एक्ट में दर्ज किया जाकर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।