जयपुर hellobikaner.in ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर जालोर इकाई द्वारा आज मंगलवार को पाली में कार्यवाही करते हुये कमल किशोर पटवारी हल्का-पाली-द्वितीय, जिला पाली को उसके दलाल चिकूराम सांसी (प्राईवेट व्यक्ति) को परिवादी से 30 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सीबी. की जालोर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि एस.डी.एम. कोर्ट के फैसले की पालना में रिकार्ड दुरूस्तीकरण करने की एवज में कमल किशोर पटवारी हल्का-पाली-द्वितीय, जिला पाली द्वारा अपने दलाल चिकूराम सांसी (प्राईवेट व्यक्ति) के माध्यम से 30 हजार रूपये की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी जालोर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर सिंह राणावत द्वारा शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र सिंह एवं उनकी टीम द्वारा पाली में ट्रेप कार्यवाही करते हुये कमल किशोर पुत्र ताराचन्द दर्जी निवासी मकान नं0 240, आशापुरा नगर, खोडे़पुरा बालाजी रोड़, पाली हाल पटवारी हल्का-पाली-द्वितीय, जिला पाली एवं उसके दलाल चिकूराम सांसी पुत्र बन्नाराम सांसी निवासी सांसी बस्ती, नया गांव, पुलिस थाना ट्रांसपोर्टनगर, जिला पाली (प्राईवेट व्यक्ति) को परिवादी से 30 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।