हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा उदयपुर के संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी जयमल सिंह राठौड़ के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने की शिकायत मिलने पर उनके ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई की जा रही है। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी जयमल सिंह राठौड़ संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी उदयपुर द्वारा राजकीय सेवा में रहते हुये आय से अधिक सम्पत्ति की शिकायत मिली थी।
गोपनीय सत्यापन कराने पर राठौड़ द्वारा उदयपुर, राजसमन्द में विभिन्न भूखण्ड, मकान, होटल, लक्जरी वाहन एवं अन्य परिसम्पत्तियों में निवेश करना पाया गया। सूत्रों ने बताया कि इस पर श्री राठौड़ के विरूद्ध आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज करके उनके उदयपुर के योजना सरदारपुरा में मकान नं. 19, होटल मान विलास रिसोर्ट (जय विलास होटल एण्ड रिसोर्ट) सीसारमा तहसील गिरवा, उदयपुर और उनके संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी कार्यालय उदयपुर की तलाशी ली जा रही है।