hellobikaner.in

Share

हनुमानगढ़ hellobikaner.in दिनाकं 27.09.2021 को परिवादिया ने पीलीबंगा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया कि अज्ञात अभियुक्त द्वारा परिवादिया का मोबाइल हैक कर चुराई गई फोटो को दुरूपयोग कर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर परिवादिया से बात करनी शुरू कर दी।

 

परिवादिया को डरा धमका कर वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिये व स्क्रीनशॉट ले लिये। उक्त वीडियो व फोटो वायरल करने धमकी देकर 50 हजार रुपयों की मांग की व गन्दी-गन्दी गालियां निकाली। पुलिस ने  परिवाद पर अभियागे संख्या 408/2021 धारा 384, 354डी, 504 भादस व 66बी, 67, 67ए आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान मन थानाधिकारी इन्द्र कुमार पु.नि. द्वारा शुरू किया गया।

 

पुलिस के उच्च अधिकारिओं के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। अभियोग में गठित टीम द्वारा तत्परता, सूझबूझ, गोपनीय सूत्रों एवं तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से आरोपी की पहचान कर आरोपी के निवास स्थान सुल्तानुपर सिटी (उतरप्रदेश) पहुंच आरोपी अंकित कुमार पुत्र राकेश कुमार कहार उम्र 20 साल निवासी दरियापरु कॉलोनी सुल्तानपुर उतरप्रदेश को दस्तायाब किया जाकर बाद अनुसन्धान दिनाकं 02.10.2021 को अभियुक्त को गिरफतार किया जा चुका है।

 

अनुसंधान से यह तथ्य सामने आए हैं कि अभियुक्त अंकित कुमार द्वारा ऑनलाइन PUBG गेम खलेने के दौरान परिवादिया के बेटे को बहला फुसला कर परिवादिया के मोबाइल नम्बर व ईमले आईडी प्राप्त कर ली और OTP  हासिल कर परिवादिया के मोबाइल फोन में एक रिमोड कन्ट्रोलिंग एप्लीकेशन इनस्टॉल कर दी तथा उक्त एप्लीकेशन के माध्यम से मोबाइल फोन में सेव फोटो, वीडियो कांटेक्ट कांटेक्ट नंबर लिस्ट एवं अन्य सारा डाटा चुरा कर चुराए गये डाटा का दुरूपयागे कर परिवादिया को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। अभियागे में अनुसंधान जारी है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page