हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। सस्ता सोना देने के नाम पर करोड़ो रूपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में मामला दर्ज हुआ है।
बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में स्थित पुष्करणा स्कूल के पास रहने वाले प्रार्थी इन्द्रकुमार चांडक पुत्र चांदरतन चांड़क ने राजन सिंगला पुत्र नरेश सिंगला निवासी पंजाब,अनिल कुमार सिंह पुत्र रघुवीर सिंह,पंकज गुप्ता, मुकेश, श्रीशक्ति, आशिक खान, मानव मेहता, सैयद अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना चुंगी चौकी के पास गजनेर रोड़ की है।
प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसे अपनी बातों में उलझाया और कहा कि तुमकों सस्ता सोना दिलवा देंगे। प्रार्थी आरोपियों की बातों में आ गया। जिसके बाद प्रार्थी ने आरोपियों के कहे अनुसार करीब दो करोड़ रूपए दे दिए लेकिन अब तक ना तो सोना मिला और ना ही पैसे वापस आए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों अब अपने मोबाइल बंद कर लिए और गायब हो गए है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।