हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क,www.hellobikaner.in, बीकानेर। पूगल थाने में गामन खां निवासी डीएलएम (करणपुरा) तहसील पूगल जिला बीकानेर ने चार लोगों पर अपने पूत्र को बन्धक बनाकर अपहरण करने व रूपये छीनने का अरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।
गामन खां ने पुलिस को अपनी रिपोर्ट में ओमी, सुरेन्द्र, रणजी व हाजीराम पर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरा पुत्र मकबुल को ओमी ने फोन कर कहा कि मेरे पास एक श्रीनगर का गाडी का भाडा है आप अपनी गाडी बकरामेल है जो लेकर आ जाओ मै आपको श्रीनगर का भाडा करवा दुंगा।
उसके पश्चात सुरेन्द्र ने अपने फोन से भाटी पेट्रोल पंप पूगल के फोन पे पर सात हजार रूपये डाल दिये और मेरे पुत्र ने उक्त सात हजार रूपये नगदी प्राप्त कर बेरियाफाटा सत्तासर से अपनी गाडी ली और ओमी के बताये पते के लिा रवाना हो गया।
मेरे पुत्र को श्रीकरणपुर गंगानगर एरिया में ओमी, सुरेन्द्र, रणजी जो कि उस्मानखेडा अबोहर रोडसांई बाबा पेट्रोल पंप पंजाब पर काम करता है व हाजीराम ने मिलकर मेरे पुत्र को बंधक बना कर अपरहरण कर गायब कर दिया गया है तथा गाडी को भी गायब कर दिया गया और मेरे पुत्र से मोबाइल छीनकर बंद कर दिया। मेरे पुत्र के पास नगदी ३८ हजार रूपये उक्त अरोपियों ने छीन लिये है।
रिपोर्ट के अनुसार यह मामला करनपुर जिला श्रीगंगानगर का दिनांक १७ अक्टूबर २०२४ से १८ अक्टूबर २०२४ के बीच का बताया जा रहा है। पुलिस ने १४०(३), १२७(२), ११५(२), ३०७, ३(५) बीएनएस २०२३ के तहत मामला दर्ज कर जांच पुलिस थाना करणपुर जिला श्रीगंगानगर को एफआईआर भेजी जा रही है।