Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अरुण आचार्य ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस गंगाशहर स्थित दिव्यांग सेवा संस्थान के बच्चों संग मनाया।

 

इस अवसर पर आचार्य ने संस्था के दिव्यांग बच्चों के लिए सहभोज की व्यवस्था की और बच्चों के संग ही भोजन किया। आचार्य ने कहा कि दिव्यांगजन समाज की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। उनके सर्वांगीण विकास से ही समाज का विकास संभव है। इनके विकास के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विभिन्न योजनाएं बनाई गई है, जिससे देश के प्रत्येक दिव्यांग को लाभान्वित किया जा रहा है।

 

दिव्यांगजनों ने विश्व स्तर पर भी भारत को अलग पहचान दिलाई है।इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने काफी समय बच्चों के साथ गुजारा और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि वे और उनकी टीम संस्था के लिए हरसंभव मदद के लिए सदैव तत्पर हैं।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित अरुण आचार्य गत 18 वर्षों तक अमेरिका में रहते हुए भी वसुधैव कुटुंबकम की भावना कायम रखीं तथा जिले के निवासियों के लिए समय-समय पर जनकल्याण के कार्य करते रहे। वे अपनी जन्मभूमि बीकानेर व यहाँ के लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए लम्बे समय से प्रयासरत है।

 

संस्था के संस्थापक जेठाराम ने बताया कि पूर्व में भी अरुण आचार्य जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि हिस्सा ले चुके हैं और अब स्वरूचि से दिव्यांग बच्चों के हितार्थ एक सहयोग राशि भी संस्था को भेंट की।
इस दौरान नवेली लिग्नाइट के पूर्व जनरल मैनेजर अंबाराम इन्नखिया, पीयूष व्यास, मनोज आचार्य, योगेंद्र आचार्य, कन्हैयालाल आचार्य, ललित मोहन व्यास सहित विभिन्न लोग मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अरुण आचार्य बीकानेर पश्चिम से भाजपा के प्रबल दावेदार है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page