अंतिम प्रशिक्षण में 18 कार्मिक अनुपस्थित
लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत होगी इन पर कार्यवाही
बीकानेर। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आयोजित मतदान कार्मिकों के अंतिम प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे कार्मिकों के विरूद्ध जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी गौतम ने अनुपस्थित रहे है ऐसे 18 कार्मिकों के विरूद्ध कार्यवाही की है। गौतम ने इन अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध 16 सीसीए की कार्यवाही के लिए संबंधित कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनिमय 1951 (1951 का 43) की धारा 26 की उपधारा (1) के अनुसरण में लोकसभा चुनाव को सुचारू करवाने के लिए कार्मिकों के लिए शनिवार को पाॅलीटेक्नीक काॅलेज में उक्त कार्मिकों अंतिम प्रशिक्षण लेने हेतु निर्देशित किया गया था । इन कार्मिकों को 6 मई को लोकसभा चुनाव में मतदान करवाने के लिए रवाना होना था,लेकिन समुचित सूचना के बाद भी इन्होंने आदेशों की अवहेलना करते हुए प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे। निर्वाचन कर्तव्य की पालना नहीं करना लोक प्रतिनिधित्व की धारा 134 के प्रावधानुसार संज्ञेय अपराध की मानते हुए इन कार्मिकों के प्रति कार्यवाही शुरू की गई है।