हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, श्रीगंगानगर, hellobikaner.com गंगनहर की विभिन्न वितरिकाओं पर गाजर धुलाई हेतु स्थापित की गयी मशीनों का भौतिक सत्यापन करने पर कुल 139 मशीनों में से 72 मशीनों द्वारा शुल्क जमा करवाकर विभागीय स्वीकृति प्राप्त की हुई पायी गयी। शेष 67 मशीनें बिना शुल्क जमा करवाये अनाधिकृत रूप से मौके पर पायी गयी।
जल संसाधन वृत्त श्रीगंगानगर के अधीक्षण अभियंता धीरज चावला ने बताया कि अनाधिकृत रूप से चल रही मशीन मालिकों को निर्देशित किया जाता है कि वे 11 जनवरी 2023 को सायं 5 बजे तक निर्धारित शुल्क जमा करवाकर विभागीय स्वीकृति प्राप्त कर लेवें।
12 जनवरी 2023 को पुनः निरीक्षण के दौरान बिना स्वीकृति प्राप्त किये पायी गयी मशीनों को जब्त करते हुए उनके मालिकों को व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी ठहराते हुए उनके विरूद्ध नियमानुसार एफ.आई.आर. दर्ज करवायी जायेगी। इस सम्बन्ध में अध्यक्ष, गाजर उत्पादक संघए साधुवाली को भी सूचित कर दिया गया है।