श्रीगंगानगर hellobikaner.com अतिरिक्त जिला कलक्टर सर्तकता उम्मेद सिंह रतनु ने कहा कि शहर में राजकीय कन्या महाविद्यालय, पार्कों, पीजी व कन्या शिक्षण संस्थानों के आसपास गश्त बढ़ाई जायेगी तथा अनावश्यक रूप से घूम रहे या खड़े लड़कों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
रतनु ने बताया कि बाईक द्वारा तेज आवाज में धमाका करने से शिक्षण कार्य में व्यवधान होने के साथ-साथ आमजन के जीवन पर बुरा असर पड़ता है। बीमार व वृद्ध नागरिकों के लिये भी इस तरह के धमाके नुकसानदायक है। पुलिस कर्मियों को सर्तक किया गया है कि मोटर साईकिल द्वारा किसी प्रकार का तेज धमाका करने पर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही संबंधित के विरूद्ध की जाये।
उन्होंने बताया कि अधिकांश विद्यार्थी अध्ययन करने के लिये शिक्षण संस्थानों में आते है, लेकिन कई ऐसे युवा भी है, जो अनावश्यक शिक्षण संस्थानों के आसपास घूमते रहते है। ऐसे युवाओं के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।