हैलो बीकानेर। आज दिनांक 22 जुलाई 2017 को अखिल भारतीय सारस्वत (कुण्डिया) समाज अग्रणी महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक इंन्द्रचन्द ओझा ने प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सक्रिय सदस्यता अभियान के अंतर्गत रानीसर, जैतपुर, सीरासर, खोडा, भडिका, सढासर में जनसंपर्क किया गया।
महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक इंन्द्र चन्द्र औझा ने कहा कि समाज के आधारभुत परिर्वतनों पर प्रकाश डालने वाला एक विस्तृत एवं कठिन विषय पर प्रक्रिया समाज कि सरचना एवं कार्य प्रणाली का एक नया जन्म होगा इसके अंतर्गत मूलतः परिस्थित स्थिर तथा व्यवहार के अनेको अनेक प्रतिमान बनते है एवं बिगडते है समाज गतिशील है और समय के साथ परिर्वतन अवश्यंमावी है।
इस दौरान कोलायत प्रभारी अनिल सारस्वा (डाडुसर) शंकर लाल सारस्वात (मोलाणीया) अरूण औझा, भंवरलाल सारस्वा (अर्जुनसर) आदि ने सभा को संबोधित किया।
सभा में लालचंद जस्सु, शिवरतन ओझा, औकार मल सारस्वा, बोधुराम सारस्वा, महेन्द्र सारस्वा, श्रवण तांवणिया, दिनेश जस्सु आदि अनेक लोग उपस्थित थे।