बीकानेर। अवैध एवं खतरनाक चाइनीस मांजे के संग्रहण एवं विपणन के संबंध में बीकानेर जिला प्रशासन संवेदनशील एवं सतर्क है और प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई चालू कर दी गई है। यह बात जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के शिष्टमंडल को बातचीत के दौरान कही।
ग्राहक पंचायत की ‘अवैध एवं जानलेवा चाइनीज मांझे’ के विरुद्ध अभियान को मानवता एवं पर्यावरण के लिए श्रेष्ठ पहल बताते हुए एडीएम सिटी शैलेंद्र देवड़ा ने प्रशासन के स्तर पर उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी दी और ग्राहक पंचायत के सुझावों को भी कार्यान्वित करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने जनता के स्तर पर जागरूकता अभियान के लिए ग्राहक पंचायत के कार्यों की प्रशंसा की। एएसपी पवन कुमार मीणा ने शिष्टमंडल को पुलिस प्रशासन के स्तर पर किए जाने वाले कार्यों की जानकारी प्रदान की एवं पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। वहीं बीकानेर कलेक्टर अनिल गुप्ता ने चाइनीज मांझा के इस्तेमाल को रोकने के लिए धारा 144 लगाने, बीकानेर के पतंग मांझा व्यापारियों के साथ बैठक कर उन्हें चाइनीज मांझा ना बेचने हेतु पाबंद करने एवं विभिन्न थाना क्षेत्रों में बीट कॉन्स्टेबल्स की जिम्मेवारी तय करने के लिए आदेश दिए। शिष्टमंडल में जोधपुर प्रांत सह संगठन मंत्री मुकेश आचार्य, बीकानेर महानगर अध्यक्ष शिवकुमार व्यास, ग्राहक जागरूकता प्रकोष्ठ के संयोजक अनादि पारीक एवं उप संयोजक विक्रम सिंह शामिल थे।