बीकानेर hellobikaner.in प्रदेश में मार्च के बाद अप्रेल माह में भी जबरदस्त गर्मी का दौर जारी है। राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश और अंधड़ का एक दौर आ चूका है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश और अंधड़ का दूसरा दौर भी जल्द आने वाला है।
मौसम विभाग के अनुसार 17 अप्रैल को यानि अब से कुछ घंटों के बाद बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर व चूरू जिलों में दोपहर बाद पुनः मेघगर्जन के साथ धूलभरी आंधी/अंधड़, हवाओं की गति 30-40 किलोमीटर व बूंदाबांदी होने की संभावना है। शेष सभी संभागों में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा। तापमान में आगामी 48 घंटों में हल्की बढ़ोतरी होगी।
अन्य संभागों की बात करें तो वहां मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा। बताया जा रहा है कि इस बार पश्चिमी विक्षोभ का असर 24 घंटे ही रह सकता है। मौसम विभाग की माने तो 18 अप्रेल को तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी और हीटवेव की स्थिति बन सकती है।
17 अप्रेल को बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, और नागौर जिले में धूलभरी आंधी, मेघगर्जन, वज्रपात, तेज हवाएं और बूंदाबांदी होने की संभावना है। 18, 19,20,21 अप्रेल को मौसम शुष्क रहने की संभावना है।