हनुमानगढ़/गोलूवाला। जमींदारा पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक गोलूवाला स्थित धानमंडी में आयोजित की गई। इस बैठक में विधानसभा क्षेत्र पीलीबंगा से जमींदारा पार्टी की प्रत्याशी नेहा मेघवाल को घोषित किए जाने पर सभी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने अपनी खुशी प्रकट की तथा उन्होंने नेहा मेघवाल को समर्थन और जीत का भरोसा दिलाया और साथ ही संकल्प किया कि आज से वे सभी पार्टी के प्रचार-प्रसार में जुट जाएंगे।
बैठक में नेहा मेघवाल ने सभी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोग ही पार्टी की ताकत हैं और उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं से व्यक्तिगत रूप से मिलकर जमींदारा पार्टी के समर्थन में मतदान करने की अपील करें। बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने भी अपने-अपने विचार रखे। बैठक के बाद नेहा मेघवाल ने गोलूवाला में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क भी किया, जिसमें इलाके के लोगों ने उन्हें जीत का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर नेहा मेघवाल के साथ जमींदारा पार्टी के उपाध्यक्ष शंकरलाल सिंवर, सीताराम थोरी, गुरलाभ सिंह, राजू गुप्ता, हनुमान भादू, हरदेव जोशी, साहबराम खीचड़, राजकुमार, हंसराज छींपा, नाजम सिंह समरा, चिरंजीलाल पटीर, ओम पटीर, महेन्द्र बराड़, सेवक सिंह, गोपाल सहारण, हंसराज मिस्त्री, संतोष, बिट्टु सिंह, इन्द्रपाल धारणिया, शिवराज मेहरड़ा, एडवोकेट संदीप बेनीवाल, रामा सहारण, कश्मीर सिंह मिस्त्री, कैलाश, मोहन मुण्ड, डॉ. वकील सिंह, बलदेव सिंह सरां, जगतार सिंह गिल, जगजीत सिंह खालसा, बलकार सिंह दन्ीवाल, बिट्टू सिंह समरा, पवन वर्मा, तरसेम सिंह, सुनील, कृष्ण सिद्धू, इकबाल सिंह बिकर, रामकुमार सहारण, पे्रम, हरीश, गुरविन्द्र सिंह, रणदीप, दीपक, मोनू, महेन्द्र, दुलीचंद, कृष्ण, भूपराम, हरजीत सिंह आदि ने भाग लिया।