नवदीप बीकानेरी

Share

बीकानेर hellobikaner.in बीकानेर शहर अलमस्त लोगों का शहर माना जाता है, यहाँ की जीवन शैली थोड़ी अलग है लेकिन इस मस्ताने शहर की चर्चा पूरे भारत में होती रहती है। कोरोना महामारी के लगातार लड़ रहे इस शहर ने आज अपने 534 वर्ष पूरे कर लिए है, आज बीकानेर नगर स्थापना दिवस है।

बीकानेर में आज के दिन छत पर जमकर पतंग बाजी होती है और साथ ही मधुर संगीत की ताल भी सुनाई देती है। बीकानेर के लाडले गीतकार नवदीप बीकानेरी का “कूद कालिया गोखे सूं” गीत पिछले कई सालों से लगातार इस मौके पर हर घर की छत पर सुनाई दे ही देता है।

इस बार बीकानेर नगर स्थापना पर नवदीप बीकानेरी का नया गीत “डागले किन्ना उडे” बुधवार को धरणीधर मंदिर परिसर से लॉंच किया गया। इस गीत से छतों पर पतंगबाजी करने वालों के चेहरों पर रौनक दुगुनी कर दी। मोबाइल से निकलकर गीत डीजे पर भी धमक उठा। आपको बता दें कि नवदीप बीकानेरी के भक्ति भाव से ओत-प्रोत भजनों के अलावा पैरोडी गीत भी खूब पसंद किए जाते हैं।

इस गीत को बीकानेर के Youtube चैनल Govi jijiwala पर अपलोड किया गया है। इस गाने को अपलोड करने के कुछ घंटों में इसके हजारों व्यू आ चुके है।

गीत के विमोचन के दौरान नवदीप बीकानेरी, दुर्गाशंकर आचार्य, कैलाश आचार्य, मालचंद सुथार, केसी ओझा, शैलेश, नानसा, पुरुषोतम आदि उपस्थित रहे।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page