Rajsthan News

Share

जयपुर hellobikaner.com देश के अमरावती और प्रदेश के उदयपुर के बाद अब राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। जिस युवक को सोशल मीडिया पर धमकी मिली है उसने हाई कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार पीड़ित राजस्थान हाईकोर्ट ने अधिवक्ता का मुंशी है। पीडित ने अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा था। जिसमें कहा था कि उसके घर के बाहर कुछ लोग घूम रहे हैं जिनसे उसकी जान को खतरा है। कोर्ट ने मुंशी के खिलाफ दर्ज मामले में गिरफ्तारी पर भी रोक लगाते हुए जांच में सहयोग करने के आदेश दिए हैं।

 

 

मानसरोवर थाने में अधिवक्ता नदीक कदीर ने 3 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें सांगानेर निवासी मुंशी विक्रम उर्फ विक्की पर आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर फारवर्ड करने के आरोप लगाए। पुलिस ने आइपीसी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसी बीच मुंशी विक्रम ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर कहा कि उसके घर के बाहर चार लोग पता पूछने के बहाने आए। इसी के साथ कुछ अन्य लोग भी दिखाई दिए हैं जिनसे उसकी जान को खतरा है। इसके बाद विक्रम ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर उसके खिलाफ दर्ज एफआइआर रद्द करने के साथ सुरक्षा की गुहार की।

 

 

विक्रम के अधिवक्ता दीपक चौहान ने कहा कि विक्रम से गलती से मैसेज फारवर्ड हो गया था। उसने उसे तत्काल डिलीट कर दिया और वहीं पर सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली। इसके बाद भी परेशान करने के लिए एफआइआर दर्ज करवाई गई। जबकि उसके कृत्य से किसी की भावनाए आहत नहीं हुई है। उसको धमकियां मिल रही है और घर के बाहर कुछ अनजान लोग चक्कर लगा रहे हैं। इस पर कोर्ट ने विक्रम की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए उचित सुरक्षा उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page