फोटो- चूरू नोखा विधानसभा क्षेत्र में लेकर सत्याग्रह व धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सम्बोधित करते काग्रेसजन।

Share

चूरू, hellobikaner.in जगदीश सोनी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समन्वयक चूरू कांग्रेस नेता जमील चौहान ने बताया कि नोखा विधानसभा क्षेत्र में आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार अग्निपथ योजना को लेकर सत्याग्रह व धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में किसान नेता रामेश्वरलाल डूडी , ने कहा केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के माध्यम से युवाओं के हितो पर कुठाराघात किया है, इसके कारण देश भर में युवाओं में निराशा का माहौल व्याप्त है।

 

 

देहात कांग्रेस कमेटी, बीकानेर, जिलाध्यक्ष  महेन्द्र गहलोत, ने केंद्र सरकार ने कहा यह सरकार किसी वर्ग की हितेषी नही है , हर वर्ग को सपने दिखाकर ठगा है ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त समन्वयक जमील चौहान, ने कहा यह सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो गई है, हर तबक़ा का इनकी गलत नीतियों से परेशान हैं ,व्यपारी ,किसान ,नोजवान भी अपने आपको  ठगा  सा महसूस कर रहा है।

 

 

धरना को सम्बोधित करते नोखा शहर कांग्रेस  अध्यक्ष  मूलाराम मेघवाल की उपस्थिति में अग्निपथ योजना को लेकर किये गये कार्यक्रम में जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, नगरपालिका उपाध्यक्ष, सरपंचगण, जिला परिषद् सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, पाषर्दगण, अग्रिम संगठनों के कार्यकर्ता  ने भी अपने विचार रखे। चौहान ने कहा भारी संख्या में आमजन की उपस्थिति, केन्द्र सरकार की इस गलत नीतियों के विरोध बड़ी संख्या में शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर अपना रोष व्यक्त किया।

 

 

आमजन में अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं के अभिभावकों में भारी गुस्सा देखा गया, जो बडी तादात में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर अपने बच्चों के भविष्य के लिए बड़े चिंतित नजर आ रहे थे ओर कहा अग्निपथ योजना वापसा लो वापस लो के नारे लगाते रहे । धरना स्थल पर उपस्थित जनों ने कांग्रेस में आस्था व्यक्त करते हुए कहा इस योजना को लेकर जो भी कांग्रेस कदम उठाती है उसमें अपना पूरा योगदान  कांग्रेस नेताओं को देने का आश्वासन दिया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page