टेलीकॉम कंपनी जियो कड़ी टक्कर दे रही भारती एयरटेल और आइडिया एक बार फिर नए इंटरनेट प्लान के साथ तैयार हैं। एयरटेल और आईडिया ने नए यूजर्स के लिए 495 रुपए का प्लान पेश किया है। एयरटेल और आईडिया के इस प्लान को जियो के 399 वाले प्लान का कॉम्पिटीशन कहा जा रहा है। बता दें कि नए यूजर को जियो का 399 का प्लान 99 रुपए की मेम्बरशिप के साथ 498 रुपए का पड़ता है।
इस प्लान में यूजर को हर रोज 1GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। आइडिया और एयरटेल के 495 रुपए के प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की होगी। अनलिमिटेड कॉलिंग में यूजर को सिर्फ 300 मिनट और प्रति सप्ताह 1200 मिनट ही फ्री कॉलिंग के लिए मिलेंगे। इसके मुकाबले जियो के प्लान में कॉलिंग के लिए किसी तरह की लिमिट नहीं है।
जियो के 399 रुपए के प्लान में यूजर को 84 दिनों के लिए हर रोज 1 जीबी डेटा और लोकल और एसटीडी एसएमएस भी फ्री मिलते हैं। बता दें कि एयरटेल और आइडिया ने ये प्लान सिर्फ नए ग्राहकों के लिए पेश किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये प्लान हिमाचल प्रदेश में लागू कर दिया गया है।