Share

एयरटेल लगता है सभी घरेलु स्मार्टफोन निर्माताओं के साथ मिलकर एक 4जी स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग में है। अभी कुछ ही समय पहले कंपनी ने कार्बन के साथ मिलकर कार्बन ए40 इंडियन एक 4जी स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी के लावा के साथ मिलकर फोन लॉन्च करने की बात सामने आई थी। अब एयरटेल ने Celkon के साथ साझेदारी में एक नया फोन पेश किया है। Airtel और Celkon का यह नया स्मार्टफोन ‘Celkon Smart 4G’। इस फोन को कंपनी ने 1349 रुपए के इफेक्टिव दाम में लॉन्च किया है।

एयरटेल के इस स्मार्टफोन की असली कीमत 2849 रुपए है, जिसका मतलब है फोन को खरीदते हुए ग्राहकों को पूरे 2849 रुपए देने होंगे। जिसके बाद ग्राहकों को 1500 रुपए का कैशबैक मिलेगा, यानी कि फोन की कीमत ग्राहकों को 1349 रुपए की पड़ेगी।

इस फोन को खरीदने के लिए ग्राहक 2849 रुपए देंगे, जिसके बाद 1500 रुपए का कैशबैक मिलेगा। यह कैशबैक पाने के लिए ग्राहकों को 169 रुपए का रिचार्ज अगले 36 महीनों तक कराना होगा। शुरू के 18 महीनों में 500 रुपए और अगले 18 महीनों में 1000 रुपए का रिफंड यूज़र्स को मिल जाएगा।

यदि ग्राहक यह रिफंड चाहते हैं तो उन्हें पहले 18 महीनों में 3000 रुपए का रिचार्ज 500 रुपए के रिफंड के लिए कराना होगा, जबकि अगले 18 महीनों में अन्य 3000 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। इसी के बाद 1000 रुपए और रिफंड किए जाएंगे।

‘Celkon Smart 4G’ पर एयरटेल का 169 रुपए का टैरिफ है, जिसमें ग्राहकों को 500एमबी डाटा प्रति दिन मिलेगा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल भी दी जाएगी। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। यदि यूज़र चाहे तो इससे अधिक का रिचार्ज भी करवा सकते हैं। साभार : गिज्बोत डॉट कॉम

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page