हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। राजस्थान में लगातार पड़ रही गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने राजस्थान के कुछ जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की सम्भावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू व झुंझुनू जिलों और उनके आसपास के क्षेत्रों में कही कही मेघगर्जन या तेज हवा ( हवा की गति 20-30 किलोमीटर प्रति घंटा) के साथ हल्की वर्षा की सम्भावना है।
मौसम विभाग ने बताया की आम जनता मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवें। बारिश व तेज हवा के दौरान पेड़ों के निचे शरण न लेवें और मौसम सामान्य होने का इंतज़ार करें।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज हुए है। जो कि सामान्य की श्रेणी में है। सर्वाधिक अधिकतम तापमान कोटा में 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) April 4, 2024