हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। बीकानेर पश्चिम विधानसभा चुनाव में भाजपा के जेठानंद व्यास विजय हो इसके के लिए लोगों द्वारा धार्मिक कार्यक्रम व प्रार्थनाओं का दौर भी चला।
डागा चौक में रहने वाले वार्ड 57 के निवासी नवनीत पारीक ने 1 दिसम्बर से 3 दिसम्बर तक अपने निवास स्थान पर भाजपा प्रत्याशी जेठानन्द व्यास की जीत के लिए घी के दीपक का अखंड जोत रखा और जीत के बाद 7 सुन्दरकाण्ड भी रखे व बीकानेर के विकास के लिए भगवान से व्यास की जीत के लिए प्रार्थना भी की ताकि बीकानेर भी जोधपुर, कोटा के बराबर विकास देखा जा सके।
पारीक से हैलो बीकानेर द्वारा पूछा गया कि आप बीकानेर में क्या खास परिवर्तन की उम्मीद जेठानन्द व्यास से करते है? इस सवाल के जवाब में नवनीत पारीक ने कहा की काफी ऐसे मुददे बताए तो वास्तव में बदलाव मांगते है जैसे ग़ांधी की प्याउ कोडमदेसर रोड पर लाइट की व्यवस्था नही होने से काफी एक्सीडेंट होते है और कई बार मौत तक हो गई।
अगर पूरे रास्ते मे करीब 100 से ऊपर रोड लाइट के पोल बनते है तो इन हादसों को रोका जा सकते है और ख़ास बात ये है कि पूरा बीकानेर व बीकानेर के आस पास के यात्री हजारों की संख्या में रोज बाबा भैरुनाथ के दर्शन के लिए जाते है वो इन हादसो से बच जाए इसका अलावा उसी रोड को बड़ा होना चाहिए व जो रोड है वो RCC की बननी चाहिए।
इसी क्रम में आगे बात करे तो नवनीत पारीक कहते है कि जो सिनेमा हॉल है वहाँ की जो कैंटीन है वहाँ लूट बहुत होती है जब इंटरवेल होता है तब लोग कुछ खाने के लिए जब कैंटीन जाते है तो 10 रुपये की चीज के उनको 100 रुपये या उससे ज्यादा देने होते है वो लूट बन्द की जाए।
खास बात ये है कि जो भी नेता आया है वो सिर्फ पैसे कमाने में लगे अब जेठानन्द जी से बीकानेर को पूरी उम्मीद है जैसे जनता ने जेठानन्द जी को 20000+ वोटों से जिताया है भरोसा कर के वैसे बीकानेर की जनता को जेठानन्द व्यास पर पूरा भरोसा है। कि वो इस कोडमदेसर वाली समस्या को जल्दी ही पूरा करेंगे और निरन्तर बीकानेर की समस्या जल्दी समाप्त हो सके।
नवनीत पारीक से हैलो बीकानेर से जब बात हुई तो उन्होंने बोला कि अब बीकानेर को जिस विकास की जरूरत थी वो अब जेठानन्द व्यास जी से पूरी उम्मीद रहेगी की वो अपना धर्म निभाएंगे और जो बीकानेर में बढ़ रहे अपराध पर भी रोक लगाएंगे।
नवनीत पारीक ये भी कहते है कि जो लेट नाईट जो दुकान खुली रहती है जिनके कारण बीकानेर में अपराध होते है उन दुकानों पर लगाम कसने की जरूरत है।
पारीक ने कहा की बीकानेर में संभागीय आयुक्त रहे नीरज के पवन को अगर वापस बीकानेर लाया जाता है तो बीकानेर धन्य मनहूस करेगा क्योंकि अगर नीरज के पवन जी वापस आते है तो जो गलत करेगा एक बार नही 1000 बार जुर्म करने से सोचेगा नवनीत पारीक ये भी बताते है कि अगर पवन सर आते है तो हम अपने आपको सुरक्षीत महसूस करेंगे।
पारीक बीकानेर में विकास देखना चाहते है। व्यास ने कहा की हमारे वर्तमान के विधायक जेठानन्द व्यास इन बातों पर गौर करते है तो बीकानेर का कुछ भला हो सकता है।