Share

hellobikaner राजस्थान आज से पूरी तरह अनलॉक हो गया है। तीसरी लहर कम होने के बाद राजस्थान सरकार ने कोरोना को लेकर लगाई सभी पाबंदियों को बुधवार से हटा लिया है। 2 साल बाद ऐसा हुआ है। आज से प्रदेश भर में पहली से पांचवीं तक के बच्चों के स्कूल खुल रहे हैं। स्कूल में ऑफलाइन क्लास के लिए पेरेंट्स की सहमति जरूरी है। पेरेंट्स की मर्जी के खिलाफ बच्चों को स्कूल नहीं बुलाया जा सकेगा। ऑनलाइन क्लास का ऑप्शन भी रखना होगा। नई गाइडलाइन आज से लागू हो गई है। गृह विभाग ने 14 फरवरी को ही गाइडलाइन जारी की थी।

शादियों में मेहमानों को लेकर कोई सख्ती नहीं
शादियों से लेकर हर समारोह में अनलिमिटेड लोग शामिल हो सकेंगे। 250 लोगों की लिमिट आज से हटा दी गई है। क्लब, रेस्टोरेंट, होटल, जिम, सिनेमा, मल्टीप्लेक्स के लिए भी अब कोई संख्या तय नहीं है। 100 फीसदी क्षमता से इनका संचालन हो सकेगा।

डबल डोज वैक्सीन का सर्टिफिकेट दिखाना होगा
बाहर से आने वालों के लिए वैक्सीनेशन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट या 72 घंटे की RT-PCR टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य है। घरेलू हवाई यात्रा या ट्रेन से यात्रा कर राजस्थान आने वाले सभी यात्रियों के लिए ये जरूरी है। यदि कोई यात्री डबल डोज वैक्सीनेशन सर्टीफिकेट या RT-PCR नेगेटिव जांच रिपोर्ट नहीं दिखा पाता है, तो जांच करवाना अनिवार्य होगा। RT-PCR जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने तक संबंधित यात्री को 7 दिन क्वारैंटाइन किया जाएगा

नेगेटिव रिपोर्ट आने तक क्वारैंटाइन किया जाएगा
विदेशों से राजस्थान में आने वाले सभी यात्रियों का एयरपोर्ट कोविड टीम को आवश्यक रूप से RT-PCR जांच करना अनिवार्य होगा। RT-PCR जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने तक विदेश से आने वालों को 7 दिन तक के लिए संस्थागत या होम क्वारैंटाइन किया जाएगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page