रतनगढ, हेमन्त पीपलवा। तहसील के ग्राम नौसरिया मे दुसरे दिन शनिवार को भी धरना जारी रहा। धरने की अध्यक्षता पूर्व सरपंच सुरजाराम, धन्नाराम शर्मा, कुम्भाराम बोथिया व राजस्थान किसान सभा तहसील सचिव संतलाल भारी ने की। ग्राम के लोगो ने ग्राम नौसरिया मे नौसरिया-गोगासर व कांगङ कटाणी रास्ते पर धरना दिया। सभा को सचिव भारी ने सम्बोधित करते हुए सरकार को जमकर कौसा व नौसरिया-गोगासर कटाणी रास्ते पर अन्डर ब्रिज रेलवे प्रशासन को बनाना होगा। सभा को अतिथियो ने भी सम्बोधित किया। राजस्थान किसान सभा के बैनर तले दिये जा रहे धरने मे काफ ी संख्या मे महिला पुरूषो ने बढ चढ कर हिस्सा लिया व सरकार विरोधी नारे लगाये। धरने मे जीवराज, लालाराम, सोहनराम, रामेश्वरलाल, मोहनलाल राजपुरोहित, गजानन्द शर्मा, सुगनसिंह, लिक्षमण सिेह बोथिया, रामकुमार भाम्भु, मानाराम भाम्भु, रामसिंह चौहान सहित सैकङो महिला पुरूषो ने धरने मे भाग लिया