हैलो बीकानेर न्यूज़। भारतीय जनता पार्टी शहर जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य की अध्यक्षता में आज जिला पदधिकारी,मंडल अध्यक्षो,मोर्चा अध्यक्षो,की संयुक्त बैठक का आयोजन वृन्दावन होटल में किया गया, आज की बैठक में आगामी 21 नवम्बर को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के प्रस्तावित रोड शो व भाजपा प्रत्याशियों के चुनाव को लेकर चर्चा हुई व रूट को लेकर सुझाव लिए गए।
जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा आगामी 21 नवम्बर को माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी 4 बजे बीकानेर नाल हवाई अड्डा पहुंचेंगे उसके बाद उनका रोड शो का कार्यक्रम तय हुआ है जिसको लेकर सभी से सुझाव लिए रूट इस प्रकार रखा जाएगा जिससे पूर्व व पश्चिम दोनो विधान सभा को कवर किया जा सके, आगामी दिनों में सुरक्षा एजेंसियों से बैठक कर रूट फाइनल किया जाएगा,रोड शो के दौरान स्वागत व व्यवस्थाओ को लेकर मंडल स्तर टीमों का गठन जल्दी किया जाएगा, डॉ आचार्य ने आगामी 7 दिसम्बर को “पहले मतदान फिर जलपान” नारे के साथ वोट डलवाने का मंत्र देते हुए सभी को बूथ स्तर पर मतदान करवाने की बात रखी।
बीकानेर पूर्व से भाजपा प्रत्याशी सुश्री सिद्धि कुमारी ने सभी से मंडल स्तर पर बैठके कर “मेरा बूथ सबसे मजबूत” मंत्र के साथ बूथ अध्यक्षों से मीटिंग कर जनसंपर्क की बात कही। बीकानेर पश्चिम प्रभारी मंगलदीप शर्मा ने कहा पंजाब में जैसे झूठे वादे कर जनता को भर्मित कर सरकार बनाई जिसका खमियाजा आज पंजाब की जनता को भुगतना पड़ रहा है ,शर्मा ने कहा राजस्थान में ऐसी गलती ना दोहराई जाए इसके लिए आगामी 7 दिसम्बर तक कार्यकर्ताओ को कड़ी मेहनत करनी होगी व प्रदेश में वापस भाजपा को जितना होगा तभी सुसाशन कायम रहेगा।
महापौर नारायण चौपड़ा ने कहा बीकानेर पूर्व व पश्चिम से पार्टी ने एक बार फिर मजबूत प्रत्याशियों को हमारे बीच भेजा है हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर इन्हें विजय बनानां है व निश्चित भाजपा की सरकार राजस्थान में एक बार अपना परचम लहरायेगी। नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने कहा इस चुनाव को पार्टी कार्यकर्ता पार्षद चुनाव की तरह अपने वार्ड में घर घर जाकर पार्टी की रीति नीति व भाजपा सरकार की योजनाओं के साथ प्रचार करे तो हम एक बार फिर भारी बहुमत के साथ विजय होंगे।
आज की बैठक में महामंत्री मोहन सुराणा,दाऊलाल हर्ष,पाबूदान सिंह राठौड़,उपाध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा,गोविंद कच्छावा,वेद व्यास,कुन्दन सोनी,मंत्री दीपक पारीक,सलीम जोईया,रामकुमार व्यास,अनिल पाहुजा,कोषाध्यक्ष शिवरतन अग्रवाल,प्रवक्ता मनीष सोनी,कार्यालय सुशील शर्मा,मंडल अध्यक्ष विजयसिंह पड़िहार,कैलाश बापेऊ, आनंद व्यास,मोर्चा अध्यक्ष मधुरिमा सिंह,अशद राजा भाटी,विक्रम भाटी,जगदीश सोलंकी,अखिलेश प्रताप सिंह,अनिल शुक्ला,जेठमल नाहटा,मुकेश आचार्य,लक्ष्मण मोदी,अर्जुन सिंह,अनवर अजमेरी,सुधा आचार्य,बालकिशन व्यास,नरसिंह सेवग,विनोद करोल,दिलप्रीत सरान,मोहित बोथरा,महावीर जैन उपस्थित रहे।