हैलो बीकानेर न्यूज़ hellobikaner.com
इस साल आसमान में एक रोमांचक घटना होगी जब मंगलवार को दोपहर एक बजकर तीन मिनट पर बृहस्पति ग्रह सूर्य के साथ विपरीत दिशा में होगा।
प्लेनेटरी सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीएसआई) के निदेशक एन रघुनंदन कुमार ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि इस खगोलीय घटना के परिणामस्वरुप बृहस्पति ग्रह पृथ्वी के सबसे करीब होगा।
बृहस्पति के पृथ्वी के सबसे करीब होने से यह इस साल हमेशा बड़ा और चमकीला दिखाई देगा। यह घटना 13 महीनों में एक बार होती है। नासा के आंकड़ों के अनुसार बृहस्पति कल पिछले 59 वर्षों में सबसे निकट होगा।
कुमार ने कहा कि यह घटना पिछली बार 21 अगस्त 2021 हो हुई थी और अगली तीन नवम्बर 2023 को होगी।