चूरू,जितेश सोनी। जिला अंधता निवारण समिति चूरू, राजस्थान मेडिकल रिलिफ सोसाइटी राजकीय डेडराज भरतीया अस्पताल के सहयोग एवं भंवरलाल विनिता देवी बैद चेरिटेबल ट्रस्ट नई दिल्ली के आर्थिक सहयोग तथा भारत विकास परिषद के सौजन्य से आयोजित निःशुल्क नेत्र आपरेशन शिविर का अवलोकन पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री राजेन्द्र राठौड़ एवं मुख्य ट्रस्टी भंवरलाल विनिता देवी बैद ट्रस्ट के प्रवीण कुमार द्वारा किया गया।इस अवसर पर राजेन्द्र राठौड़ ने नर सेवा नारायण सेवा बताते हुये कहा कि सेवा से सर्वोच्च आत्मिय सुख की अनुभूति होती है जो अलौकिक होती है। नेत्र शिविर के अवलोकन में सभापति विजय कुमार शर्मा, भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष वासुदेव चावला, पदमसिंह राठौड़, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ सुनील जांदू उपस्थित रहे।नेत्र शिविर में नेत्र शल्य चिकित्सक डाॅ पी सी ढाका, डाॅ अनिल चावला, डाॅ जयवर्धन बाटड़ द्वारा आपरेशन किये गये। भारत विकास परिषद चूरू के महिला समूह मंजू पारीक, विनिता मंगल, मधुबाला गौड़, पूनम गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, लवली चैधरी, नीतू चैधरी, मीनू पारीक द्वारा रोगियों की कुशलक्षेम पुछी गई।आपरेशन शिविर में परिषद अध्यक्ष नानूराम माली, शिविर प्रभारी मनोज गुप्ता, जयकुमार शर्मा, नवरत्न चोटिया, श्यामसुन्दर पारिक, शम्भुदयाल शर्मा, जगदीश प्रसाद चोटिया, निरंजन चोटिया, मुकुल भाटी, उमेशचन्द्र चैहान, बजरंग महनसरिया, मदनगोपाल धूत निरन्तर सेवा देते रहे।चिकित्सा विभाग के सुरेन्द्र सिंह नूनिया, शारदा, बजरंग बुडानिया, रवि शर्मा, डाॅ धर्मेन्द्र शर्मा सहित पूरा स्टाफ दायित्व निर्वहन कर रहा है।