Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in,  नीमकाथाना (अमित अग्रवाल)। क्षेत्र में आज सुबह से ही पाटन रोड पर बालेश्वर मोड पर एक अज्ञात उत्सव मिलने से दिनभर शहर में चर्चा का माहौल रहा। धीरे-धीरे जानकारियां आने पर पता चला मृतका बैंक कर्मी थी।

 

एक दिन पहले अपने पति से मिलने किसी पार्क मे भी गई थी गत 6 माह पहले ही घरवालों की सहमति से शादी हुई थी। मृतिका की पहचान शिखा अग्रवाल पुत्री सतीश अग्रवाल खेतड़ी मोड़ नीमकाथाना की रहने वाली बताई गई है। पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने की बात भी सामने आ रही है, मृतिका को जब जिला नीमकाथाना अस्पताल लाया गया तो उसके चोट के निशान भी चेहरे पर व शरीर पर भी वहां मौजूद लोगों द्वारा बताए गए।

मृतका के भाई ने शव की पहचान की थी। पति है लापता जिसकी पुलिस टीम द्वारा जगह-जगह छानबीन की जा रही है। डेड बॉडी को कहीं दूर से लाकर बालेश्वर मोड पर फेंका गया उसके पास बिखरा हुआ सामान भी मिला गाड़ी के टायरों के निशान भी वहां देखे गए हैं जिससे ऐसा प्रतीत होता है।

 

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर नीमकाथाना जिला अस्पताल मोर्चरी मे रखवाया जहां पोस्टमार्टम के सैंपल लिए गए और परिजनों को कुछ समय पश्चात डेड बॉडी सुपुर्द कर दी गई। हमे मिली जानकारी अनुसार मृतका के पति व पति के नाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है बाकी पुलिस टीम द्वारा अनुसंधान जारी है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page