Share

बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)। अणुव्रत समिति गंगाशहर द्वारा शांति निकेतनर गंगाशहर में मधुरेखा व विशुद्ध प्रज्ञा के सानिध्य में नशा मुक्ति प्रकल्प कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता बीकानेर के नशा विशेषज्ञ डॉ.हरमीत सिंह ने तरह स्कूलों से आए हुए बच्चों व उपस्थित जन समूह को बताया कि स्वस्थ रहने के लिए 6 पिलर हैं। जिन पर हमारा शरीर खड़ा है।

अगर हम इन बातों को ध्यान में रखेगें तो निश्चितरूप से हमारा जीवन नशे से मुक्त स्वस्थ रह सकता है। आज यह कार्यक्रम समापन के रुप में था इससे पूर्व अणुव्रत समिति गंगाशहर के अध्यक्ष राजेन्द्र बोथरा ने बताया कि हमारे इस कार्यक्रम के प्रभारी मनीष बाफना के नेतृत्व में लग-भग 15 स्कूलों में सम्पर्क किया गया जहां पर चित्रकला प्रतियोगिता व निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया।

जिसमें लगभग 13 स्कूलों ने भाग लिया और 293 प्रविष्ठियां प्राप्त हुई उनमें से टोप टेन को एवं 5 को विशिष्ठ प्रविष्ठ होने पर पुरस्कार सम्मान प्रदान किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जैन पब्लिक स्कूल की राशी डागा, दूसरे स्थान पर अरुणोदय विद्या मन्दिर की पार्वती सोनी व तीसरे स्थान पर अर्हम इंग्निश एकेडमी स्कूल से योगिता जैन रही व निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ही.सी.रामपुरीया विद्या निकेतन स्कूल की तमन्ना मीणा दूसरे स्थान पर शिव माध्यमिक स्कूल की वर्षा ओझा व तीसरे स्थान पर शांति बाल निकेतन से पूजा विश्रोई ने पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रभारी मनोज छाजेड व प्रियंका छाजेड ने मंगलाचरण किया व प्रेम बोथरा ने नशा मुक्ति पर स्वरचित कविता प्रस्तुत की।

मनोज सेठिया ने मुख्य वक्ता का परिचय व आभार राजेन्द्र बोथरा नरे किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन मनीष बाफना ने किया। विशेष सहयोग रहा भंवरलाल सेठिया, बजरंग बोथरा जेठमल नाहटा,करणी दान रांका, किशन बैद, श्रीमती संतोष बोथरा का रहा। मधुरेखा के मंगल पाठ से समापन हुआ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page