हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, नीमकाथाना ( अमित अग्रवाल)। क्षेत्र की अग्रवाल सेवा समिति के लोगो ने कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली निकालकर विरोध जताया है, हत्या मे शामिल अन्य आरोपियो को गिरफ्तार करने की मांगो को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया गया।
कल हत्या के मामले मे पुलिस ने मुख्य आरोपी शिखा के पति पंकज बत्रा को पुलिस ने किया गिरफ्तार भी कर लिया था। जिले के अग्रवाल समाज समिति द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि शिखा अग्रवाल हत्याकांड में सम्मिलित सभी दोषियों को गिरफ्तार करने व कठोरतम दण्ड दिलाने हेतु जल्द कार्यवाही की जाए।
उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि शिखा अग्रवाल पुत्री सतीश अग्रवाल नीमकाथाना निवासी की उसके पति पंकज बत्रा व उसके सहयोगी अन्य द्वारा हत्या कर दी गई। पुलिस द्वारा हालाकि मुख्य मुजरिम पंकज बत्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है। लेकिन इस हत्याकांड मे वह अकेला सहभागी नहीं है उसके साथ उसका परिवार और अन्य लोग भी शामिल है। शिखा के पिता सतीश अग्रवाल को पिछले कुछ दिनो से फोन पर धमकिया भी मिल रही थी।
अतः अग्रवाल समाज नीमकाथाना प्रशासन से अनुरोध करता है कि इस हत्याकांड में शामिल समस्त दोषीयो को यथाशीघ्र गिरफ्तार करे और उन्हें कठोरतम दण्ड मिले इस कार्रवाई हेतु आपसे निवेदन है। ऐसी अग्रवाल समाज ने आज रैली निकालकर जो विरोध जताया उसमे शहर नीमकाथाना के सभी नौजवान युवा महिलाएं बुजुर्ग अग्रवाल समाज के पदाधिकारी अन्य भी साथ रहे। आक्रोशित रैली नीमकाथाना एसपी ऑफिस भी पहुंची वहां भी उन्होंने आरोपी को कड़ी सजा देने के फांसी देने के नारे लगाएं एसपी ऑफिस में मौजूद पुलिस जवानों ने आक्रोशित रैली को समझाइए कर शांति बनाए रखने के लिए कहा।