Share

बीकानेर। बीकानेर में आज गुरुवार सुबह पीबीएम परिसर में खुले पड़े नाले में एक गाय के फंस जाने से हंगामा मच गया। सुबह 9 बजे के करीब पार्षद आदर्श शर्मा को सूचना मिलने पर वहां पीबीएम परिसर पहुंचे और तुरन्त नगर निगम आयुक्त को सूचना दी, लेकिन निगम से काफी देर तक कोई भी सहायता मौका स्थल पर नहीं पहुंची।

निचे दिए गए व्हाट्सएप्प वाले फोटो पर क्लिक करे.

पार्षद शर्मा ने बताया कि महापौर नारायण चौपड़ा ने भी पीबीएम परिसर पहुंच कर निगम में सूचना दी लेकिन कोई त्वरित रूप से सुनवाई नहीं हुई और काफी देर बाद जब निगम की गाड़ी वहां पहुंची तो बिना किसी संसाधन के।

निगम की इस नाकारी को उपस्थित सभी लोगों ने देखा और तुरन्त वहां स्वयं के प्रयास से गाय को नाले से निकालने में जुट गए। इसी समय बिजली विभाग की एक गाड़ी वहां से निकल रही थी उससे रस्सी वगैरा लेकर गाय को निकालने का प्रयास किया गया। उपस्थित लोगों ने गाय को जैसे-तैसे बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि मौके पर महापौर तो पहुंच गए लेकिन निगम से नाले से गाय निकलवाने किसी भी तरह की ठोस मदद नहीं मिल पाई।

यह न्यूज़ भी पढ़े : 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page