hellobikaner.in

Share

सादुलपुर hellobikaner.in (मदनमोहन आचार्य):  राजगढ़ उपखंड के गांवों में पशुओं के अचानक अस्कमात मृत्यु का समाचार प्राप्त हुआ है। स्थानीय ग्रामीण नेतराम मेहरा ने बताया कि बालाण भोजाण के ग्रामीणों ने बताया की गाय, भैंस, बकरीयो के अचानक खड़े-खड़े गिर जाना तत्पश्चात मर रही है।

गांव बालाण से मिलीं जानकारी प्राप्त हुई है की ग्रामीणों ने पिलानी के एक डॉक्टर से संपर्क किया तो डॉक्टर ने हार्ट अटैक होना बताया एवं कुछ चिकित्सकों ने मुहखुरपा रोग बताया ग्रामीण पशुओं के रोग से चिंतित हैं। बालाण के पवन पुत्र भंवर सिंह मेघवाल सजन रामेश्वर बजे सिंह कर्मवीर आदि व्यक्तियों के पशुओं के अचानक खड़े-खड़े ही गिर कर मरने की खबर प्राप्त हुई है।

बालाण के ग्रामीण प्रेम सिंह ने बताया कि इस रोग से अकेले उनके गांव बालाण में 20-भैस 4 गाय 30 बकरी आदि पशुओं के मरने की खबर है ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को तुरंत पशु चिकित्सक भेजकर गांव में पशुओं के रोग से राहत दिलाई जाए।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page