बीकानेर : राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने मंंगलवार को बीकानेर में कहा कि मध्यप्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ की जनता ने बीजेपी को 15 साल दिए इसी वजह से वहां बहुत अच्छे विकास, वादे पूर्ण हुए ठीक उसी तरह हमें भी यदि 15 वर्ष दिए जाएं तो बेहतर परिणाम होंगे। जनता ने हमें पहले 5 और अब तीन साल दिए हैं जिसमें हमने जो वादे किए वो पूरे किए हैं और आगे भी करेंगे। वे यहां सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विभिन्न विकास कार्यक्रमों के लोकार्पण करने के बाद जनसमूह को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि जनता के बीच में आप सबके सामने रिपोर्ट कार्ड पेश करने के लिए आए है। उन्होंने कहा कि सरकारें रिपोर्ट कार्ड पेश नहीं करती, चुनाव के समय घोषणाएं करती है और ‘एंजॉयÓ करने के बाद चली जाती है लेकिन हमारी सरकार 2003 से 2008 के बीच जो वादे किए वो पूरे किए इसी तरीके से जो वादे आज पूरे कर रहे हैं। हालांकि तीन वर्ष अभी बहुत कम समय ही है और आगे देखिए बहुत कार्य करेंगे। उन्होंने बीकानेर संभाग मुख्यालय से बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब अन्नपूर्णा रसोई के जरिए 5 रुपए में नाश्ता मिलेगा और 8 रुपए में खाना मिल सकेगा। उन्होंने राजस्थान के जिलों में नन्दी गौशाला खोलने की भी घोषणा की। इस अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल, ग्रामीण विकास पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़, जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप, पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी, विधायक पश्चिम डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी, विधायक पूर्व सिद्धी कुमारी, शहर बीजेपी अध्यक्ष सत्य प्रकाश आचार्य , देहात बीजेपी अध्यक्ष सहीराम दुसाद, प्रदेश भाजपा मंत्री मुकेश दाधीच, लूनकरनसर विधायक मानिकचंद सुराना, मेयर नारायण चौपड़ा, यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका सहित अनेक मौजूद रहे। इससे पूर्व उन्होंने यहां रोजगार मेले का उद्घाटन, आरोग्य मेला, सहकार मेला, खादी मेला, महिला कैंसर जागरुकता तथा चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन एवं अवलोकन किया। साथ ही साथ फ्लैगशिप योजनाओं के लाभान्वितों को कार्ड वितरण व उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया।
लगेंगे मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर
सीएम राजे ने कहा कि शीघ्र ही लोगों की आवासीय एवं वाणिज्यिक समस्याओं के समाधान के लिए बीकानेर सहित राज्य में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने बीकानेर में आयोजित विकास प्रदर्शनी के मंच से यह भी कहा कि जिनके मकान खातेदारी की जमीन पर बने हैं उनको पट्टे दिए जाएंगे। ऐसी आवासीय भूमि का नियमन किया जाएगा। छोटे भूखण्डों के पट्टे नि:शुल्क दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए अधिकार प्राप्त कमेटी (इम्पावर्ड कमेटी) गठित की जाएगी। सिवाय चक भूमि में जन आवास योजना में नगर विकास न्यास आबादी विस्तार का कार्य करेगी। विवेकानंद मॉडल स्कूल में डिजिटल इंडिया के तहत छात्रों को आने वाली दिक्कतों के समाधान के लिए ‘क्लिक’ योजना में कम्प्यूटर की शिक्षा दी जाएगी।
आरएसआरटीडीसी में 500 ब्लू स्टार बसें
सीएम राजे ने यह भी कहा कि जल्द ही राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम [आरएसआरटीडीसी] में राजस्तान राज्य परिवहन निगम के बेड़े में 500 सौ ब्ल्यू स्टार बसें शामिल करने के लिए 90 करोड़ की सहायता दी जाएगी। जो पिछले काफी समय से महसूस की जा रही थी, इस ओर यह प्रयास आगे बढ़ेगा।
प्रतिपक्ष नेता पर पलटवार
सीएम राजे ने कहा कि हम बदले की भावना से कार्य नहीं करते यदि इसी भावना से करते तो पिछड़ जाते। मुझे आज बोलना पड़ रहा है कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आरोप लगा रहे हैं कि कुछ काम ही नहीं हुए और बदला लिया जा रहा है मैं उनसे कह रही हूं कि उनके विधानसभा क्षेत्र नोखा में यदि भेदभाव किया होता तो कुछ नहीं होता अकेले नोखा क्षेत्र में 83 करोड़ रुपए के कार्य किए है सड़कों के, 75 करोड़ रुपए में 56 सड़कों के कार्य और 10 गौरव पथ का निर्माण किया जा चुका है और प्रतिपक्ष नेता कहते हैं तीन साल में कुछ नहीं हुआ। हम विकास करते हैं तो सबके लिए करते हैं न कि अकेले हमारे लिए। जयपुर, बीकानेर और सब जगह कार्य हो रहे हैं किसी स्थान को छोड़ा नहीं है, यह सब आपके प्यार और आशीर्वाद के साथ ही हो पाया है टीम राजस्थान जिम्मेदारी आगे भी निभाने को तैयार है अगर जनता का बराबर आशीर्वाद मिलता रहा तो।
बीकानेर में 2700 करोड़ के तीन साल में हुए काम
सीएम राजे ने कहा कि पिछले तीन वर्षों का रिपोर्ट कार्ड देखा जाए तो यहां तीन वर्षों में बीजेपी सरकार ने 2700 करोड़ के विकास कार्य करवाए हैं और जिनमें 127 करोड़ के लोकार्पण आज उन्होंने स्वयं किए हैं और 327 करोड़ के शिलान्यास किए हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ बीकानेर का सपना साकार करें ताकि आने वाले समय में बहुत अच्छे कार्य हों। उन्होंने मेडिकल कॉलेज मैदान में कार्यक्रम स्थल से रविन्द्र रंगमंच [970 लाख रुपए], हैरिटेज वॉक निर्माण लागत 265 लाख रुपए, बादल महल पेंटिंग कार्य (लागत 18 लाख), यूआईटी के नवीन दफ्तर भवन लागत 330 लाख रुपए तथा यूआईडीएसएसएमटी योजनांतर्गत मुरलीधर व्यास जोन में 12 एमएलडी एसटीपी (लागत 589 लाख रुपए) कुल 21.52 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण अपने हाथों से किया। साथ ही उन्होंने वर्षों पुरानी रेलवे फाटकों की समस्या निदान के लिए एलीवेटेड रोड़ के लिए डीपीआर बनाने की बात कही और मार्च तक शिलान्यास होने की घोषणा की।
योगासन की क्रियाएं देख अभिभूत हुईं सीएम
बीकानेर में राज्य स्तरीय आरोग्य मेले का उद्घाटन करने के बाद अवलोकन के दौरान मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने योगासन की क्रियाएं देखीं जिसे देखकर वह काफी अभिभूत हुईं।