Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.com
लूणकरणसर, लोकेश बोहरा। लूणकरणसर कस्बे के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आज सोमवार को वार्षिक उत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न हुआ। समझ में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त लेखा अधिकारी भंवरलाल नेहरा वह विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत अध्यापक लाल नाथ थे।

 

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नेहरा ने बच्चों के सर्वांगीण विकास में वार्षिक उत्सव की आवश्यकता बताई। विशिष्ट अतिथि लालुनाथ ने शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भागीदारी निभाने की सभी बच्चों से कहा। प्रधानाध्यापक लालचंद थोरी ने वार्षिक उत्सव में विद्यालय के पूर्व छात्रों को भामाशाहों को प्रशंसा पत्र व प्रतीक चिन्ह देखकर उनका सम्मान किया इस अवसर पर विद्यालय के छात्राओं ने राजस्थानी व देश भक्ति गीतों व नृत्य की ओत-प्रोत प्रस्तुतियां दी।

 

 

अध्यापिका लक्ष्मी सींवर, ममता रानी, किसना शर्मा, अंजू सुकारीया, ने भी विचार व्यक्त किये। इससे पूर्व में सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरुआत की। अभिभावक रामेश्वर नाथ ,रेवंती देवी, रामचंद्र रेगर राजेश कुम्भांर, सांवरमल मेघवाल, सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।

वही जसवंतसर में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय जसवंतसर में मनाया गया वार्षिक उत्सव और प्रतिभा सम्मान समारोह।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामसरा सरपंच शरबती देवी ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रारंभिक पंचायत शिक्षा अधिकारी रामसर के प्रतिनिधि बालवीर पूनिया विशिष्ट अतिथि पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी बालादेसर दिलीप गोदारा। साला स्टाफ सत्यनारायण सारण, पूनम चंद वर्मा, विनोद कुमार जाखड़, अनुराग स्वामी नेमीचंद नाई दीपाली पाहवा, शारदा ढाका।

 

भूराराम सारण आदुराम परिहार भूपराम शर्मा । दानदाताओं ने 20 कुर्सी एक वाटर कूलर सोलर इनवर्टर बैट्री सोलर प्लेट आदि सामग्री शाला में भेंट की नगद राशि। संस्था प्रधान लखवीर कौर ने आए हुए अंगातुको का आभार प्रकट किया और उन्हें धन्यवाद प्रेषित किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page