hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, श्रीगंगानगर, hellobikaner.com मानव तस्करी विरोधी यूनिट गंगानगर ने 22 फरवरी को टेलीफोन पर सूचना मिलने पर लावारिस बालक जिसकी उम्र 15 से 16 साल है, को बस स्टैण्ड गंगानगर में लावारिस हालत में घूमते हुए अपने संरक्षण में लिया है।

 

मानव तस्करी विरोधी यूनिट के प्रभारी के निर्देश पर सहायक उपनिरीक्षक रामभज तथा हैड कान्सिटेबल सुनील कुमार, जगजीत सिंह, विकास कुमार, दिलावर खान ने सादा वस्त्रों में रवाना होकर राजकीय बस स्टैण्ड गंगानगर मे मोटरसाईकिल पार्किंग के पास लावारिस घूम रहे बालक को अपने संरक्षण में लिया तथा नाम पूछने पर गोविन्द बताया।

 

 

यह बालाक अपने निवास स्थान के बारे में कुछ नही बताया। पुनः सौहार्दपूर्ण वातावरण में बात करने पर बताया कि मेरे पिता रोड़ के किनारे फूलमाला बेचते है। निवास स्थान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। यह बालक मंदबुद्धि प्रतीत हो रहा है। देखने में उम्र 15 या 16 साल है, रंग काला, सिर पर काले व जामुनी रंग की टोपी पहनी है। सफेद शर्ट व काली पेन्ट पहनी है।

 

 

काले व पीले रंग का कोट पहना है। पैरो में स्लेटी रंग की जुराब व काले रंग के जूते पहने है। बांये हाथ की कलाई पर पुरानी चोट का निशान है। हिन्दी भाषा बोलता है। मानव तस्कर विरोधी यूनिट द्वारा बालक गोविन्द को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page