जयपुर । राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल आवेदकों को वर्ष 2017-18 से अनुप्रति योजना को भामाशाह प्लेटफार्म से जोड़ दिया गया है।
अल्प संख्यक मामलात विभाग की अतिरिक्त निदेशक अनीता मीना ने बताया कि पात्र आवेदक अब अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकेंगे। इस संबंध में आवेदन को कोई भी समस्या हो या जानकारी प्राप्त करनी हो तो जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा विभागीय वेबसाइट www.minority.rajasthan.gov.in पर योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन अनुप्रति योजना के लिए भामाशाह कार्ड व आधार कार्ड का होना अनिवार्य है।