हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, लंदन। नेल पॉलिश जैसे ब्यूटी प्रोडक्ट कितने घातक हो सकते है, इसे 36 साल की लिसा डेवी के अनुभव की पीड़ा से समझा जा सकती है। डेवी वर्षो से जेल नेल पॉलिस का इस्तेमाल कर रही है।
लेकिन इस साल फरवरी में उन्हें नेल पॉलिश से एलर्जी और संक्रमण हुआ। उनके नाखुन के आसपास अंगुलियों मे जलन होने लगी। डेवी ने बताया कि दर्द से इस कदर बढ़ गया कि मैं एक अंगुली खो दुंगी। वह मुश्किल से अपनी अंगुलियों हिला पाती हैं। पहली बार उन्हें फरवरी में इसका आभास हुआ कि नेल पॉलिश से संक्रमण हुआ है।
संक्रमण से बचने कि लिए स्टेरॉयड क्रीम, एंटीबॉयोटिक्स लीं। जिससे अंगुलियों को आराम मिला सूजन भी ठीक हो गई। लेकिन अप्रैल माह में एक्रेलिक नेल पॉलिश लगाने के बाद उन्हें फिर से दर्द शुरू हो गया। उन्होनें नेल पॉलिश लगाना बंद कर दिया अभी अंगुलियों में दर्द बना हुआ है।