hellobikaner.in

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in                                                जयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक लगभग 27 प्रतिशत मतदाता अपने वोट डाल चुके। निर्वाचन विभाग के अनुसार मतदान सुबह सात बजे शुरु हुआ और मतदाता वोट डालने के लिए अपने घरों से निकलने लगे और धीरे धीरे मतदान बढ़ने लगा और पूर्वाह्न ग्यारह बजे पहले चार घंटे में मतदान 26.84 प्रतिशत पहुंच गया जबकि इससे पहले मतदान के पहले दो घंटे में मतदान 11.78 प्रतिशत हुआ।

 

 

 

 


मतदान के पहले दो घंटे बाद इसमें तेजी आई और 11 बजे तक सर्वाधिक मतदान 30.04 प्रतिशत बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में दर्ज किया गया। इसी तरह बाड़मेर में इस दौरान 29.58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया जबकि झालावाड़-बारां में 28.88 प्रतिशत, जालोर में 28.50, कोटा में 28.30, उदयपुर में 27.46, चित्तौड़गढ़ में 26.48 , जोधपुर 25.75, राजसमंद में 25.58, भीलवाड़ा 25.15, पाली में 24.62, अजमेर में 24.43 एवं टोंक-सवाईमाधोपुर 24 प्रतिशत मतदाता अपना वोट डाल चुके। मतदान शांतपूर्ण चल रहा है और लोगों में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है और इस दौरान कहीं से कोई अप्रिय खबर प्राप्त नहीं हुई हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page