हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। राजस्थान में हो रहे लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक चर्चा अगर किसी सीट की हो रही है तो वो है बाड़मेर-जैसलमेर सीट की, यहाँ पर जब से एक निर्दलीय उम्मीदवार ने मैदान में एंट्री की तब से यहाँ मुकाबला रोचक हो गया है।
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल दो दिवसीय बाड़मेर दौरे पर रहे उनके साथ बीकानेर भाजपा शहर जिला मंत्री मनीष सोनी, भाजयुमो महामंत्री पंकज अग्रवाल ने मंत्री मेघवाल के साथ बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के पक्ष में बाड़मेर, बालोतरा व बायतु विधानसभा के गांवों में प्रचार करने पहुंचे है।
यहाँ पर भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी का निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी एवं कांग्रेस के प्रत्याशी उम्मेदाराम से मुकाबला है।
आपको बता दें बीकानेर लोकसभा सीट के लिए पिछली 19 अप्रैल को चुनाव हो गए है। बीकानेर सहित राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुके है। जिन सीटों पर मतदान हो चुके है वहां के प्रत्याशी शेष रही 13 सीटों पर 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने उनकी लोकसभा शीट पर पहुँच रहे है।
चुनाव की घोषणा होने तक यहां कांग्रेस-भाजपा में आमने-सामने का संघर्ष दिख रहा था, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने चुनाव को त्रिकोणीय और दिलचस्प बना दिया। करीब चार महीने पहले निर्दलीय जीतकर विधानसभा पहुंचने वाले भाटी की रैलियों में उमड़ रही भीड़ ने भाजपा और कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है।