बीकानेर। राजस्थान की बीकानेर लोकसभा सीट इस बार पुरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। आज बीकानेर लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार अर्जुनराम मेघवाल का विरोध उनके नामांकन के दौरान भी जारी रहा। आज गुरुवार को जैसे ही अर्जुनराम मेघवाल राजस्थान भाजपा के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर और अन्य नेताओं के साथ कलेक्टे्रट पहुंचे, उनके सामने काले गुब्बारे छोड़े गए और आसमान में कुछ ही पलों में काले गुब्बारे दिखाई देने लगे।
दस-दस लोगों के दल में चार पांच तरफ से अचानक आए इन लोगों ने अर्जुनराम मेघवाले के के खिलाफ नारे लगाते हुए हवा में काले गुब्बारे छोड़े।
माना जा रहा है कि ये लोग देवीसिंह भाटी के समर्थक हैं, भाटी लगातार अर्जुनराम मेघवाल को भाजपा का प्रत्याशी बनाने का विरोध कर रहे हैं और अर्जुनराम मेघवाल को वोट नहीं देने की भी अपील कर रहे हैं। हालांकि अर्जुन के काफिले ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया और सीधे नामांकन भरने के लिए कलेक्ट्रेट में दाखिल हो गए। बाहर निकलने पर पत्रकारों से बात करते हुए काले गुब्बारे दिखाने वाले सवाल को टाल गए। मेघवाल ने कहा कि इस बार फिर जनता उन्हें दोहराएगी। प्रकाश जावड़ेकर ने राजस्थान की सभी 25 सीटों के साथ देश में 300 सीटों पर जीतने का दावा किया।